एक लड़का और एक लड़की बहुत अच्छे दोस्त थे । धीरे - धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गयी । लड़की हमेशा कहती अगर तुमसे मेरी शादी न हुयी तो मैं अपनी जान दे दुंगी । लड़का कहता मैं तुम्हारे बगैर एक पल भी नहीं रह सकता । जब लड़के ने यह बात अपने पापा को बताई तो उसके पापा ने लड़की के घर शादी का पैग़ाम भेजा । लड़की के भाई को यह रिस्ता बिलकुल ही मंजूर न था ।।।
क्योंकि वो अपनी बहन की शादी अपने एक दोस्त से करना चाहता था ।
कुछ दिनों के बाद लड़के और लड़की ने घर से भागकर शादी करने का प्लान बनाया । फिर एक दिन मौका मिलते ही दोनों घर से भाग गए और शादी कर ली ।
एक दिन लड़की ने अपने घर फ़ोन किया, फ़ोन उसके भाई ने उठाया भाई बोला ।
पापा की तवियत बहुत ख़राब है, तुम अपने हस्बैंड को लेकर तुरंत घर आ जाओ । घर पहुचते ही लड़की के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़के को बहुत मारा और पुलिस के हवाले कर दिया ।।।
》Pyar aur mohabbat hindi sms
जब अदालत में वकील ने लड़की से पूछा ।
क्या यह लड़का तुमको भगाकर ले गया था । क्या इसने तुमसे शादी की है ।।।
तब लड़की ने जवाब दिया ।
नहीं वकील साहब यह लड़का मेरा हस्बैंड नहीं है । यह लड़का मुझे बेहोस करके घर से उठा ले गया था । और इसने मुझे अपनी हवस का सिकार बनाया ।।।
》Love story in hindi heart touching
(दोस्तो, कोई भी लडका बिना लड़की की मर्जी से उसको भगा नहीं सकता ।
फिर हमेशा कसूरबार लड़के ही क्यूँ माने जाते है )
Hindi emotional story | मोहब्बत और धोखा
Reviewed by Mohd sarfraj
on
March 09, 2017
Rating:

No comments: