एक बार एक आदमी तालाब के किनारे बैठा था । तभी उसने देखा पानी में एक बिच्छु पड़ा है । आदमी ने तुरंत ही बिच्छु को पानी से उठा लिया । बिच्छु ने उस आदमी को डंक मर दिया । डंक मारने की बजह से बिच्छु फिर पानी में गिर गया ।।।
आदमी ने बिच्छु को डूबने से बचाने के लिए फिर पानी से उठा लिया । बिच्छु ने फिर डंक मारा और पानी में गिर गया । आदमी ने बिच्छु को बचाने के लिए एक बार फिर पानी से उठा लिया ।।।
》Real short story in hindi
बहाँ खड़ा एक दूसरा आदमी यह सब देख रहा था ।
उसने उस आदमी से कहा ।
जब आपको यह बिच्छु बार - बार डंक मार देता है । फिर भी आप उसे क्यूँ बचाना चाहते हो ?
》Short sad love story in hindi
उस आदमी ने कहा ।
बिच्छु का काम है डंक मारना और मेरा काम है बचाना । जब बिच्छु एक कीड़ा होकर भी अपना काम नहीं छोड़ सकता तो मैं इंसान होकर अपनी इंसानियत कैसे भूल जाऊँ ।।।
आदमी ने बिच्छु को डूबने से बचाने के लिए फिर पानी से उठा लिया । बिच्छु ने फिर डंक मारा और पानी में गिर गया । आदमी ने बिच्छु को बचाने के लिए एक बार फिर पानी से उठा लिया ।।।
》Real short story in hindi
बहाँ खड़ा एक दूसरा आदमी यह सब देख रहा था ।
उसने उस आदमी से कहा ।
जब आपको यह बिच्छु बार - बार डंक मार देता है । फिर भी आप उसे क्यूँ बचाना चाहते हो ?
》Short sad love story in hindi
उस आदमी ने कहा ।
बिच्छु का काम है डंक मारना और मेरा काम है बचाना । जब बिच्छु एक कीड़ा होकर भी अपना काम नहीं छोड़ सकता तो मैं इंसान होकर अपनी इंसानियत कैसे भूल जाऊँ ।।।
Nice story
ReplyDeleteNice story
ReplyDelete