एक लड़की ने अपने पापा से कहा ।
पापा मुझे स्कूटी चाहिये ।
पापा बोले ।
ठीक है अगले संडे को मैं तुम्हे स्कूटी लेकर दुगाँ ।
जब संडे आया तो सुबह उठते ही उस लड़की ने अपने पापा से कहा ।।।
पापा मुझे आज स्कूटी चाहिए आपने वादा किया था । पापा कुछ न बोले चुप ही रहे ।
जब शाम को उसके पापा ऑफिस से घर आये । तो लड़की स्कूटी देखकर ख़ुशी से अपने पापा के सीने से लग गयी । अचानक उसकी नजर पापा की गर्दन पर पडी ।।।
》हिन्दी इमोशनल कहानी गरीबी
और बोली ।
पापा आपकी सोने की चेन कहाँ गयी ।
पापा बोले ।
बेटी कल ही मैने वो सोने की चेन तुम्हारी स्कूटी के लिए बेच दी थी ।
》हिन्दी कहानी फैसला
ये सुनकर लड़की उदास होकर बोली ।
पापा जब पैसे नहीं थे तो स्कूटी मत लेते ।
पापा बोले ।
बेटी अगर स्कूटी नहीं लाता तो मेरा वादा टूट जाता । और फिर तुम्हे मेरे वादे पर कभी यक़ीन नहीं होता ।
मेरी सोने की चेन तो दोबारा आ जायेगी ।
लेकिन फिर तुम मुझ पर कभी यक़ीन नहीं कर पाती ।।
पापा मुझे स्कूटी चाहिये ।
पापा बोले ।
ठीक है अगले संडे को मैं तुम्हे स्कूटी लेकर दुगाँ ।
जब संडे आया तो सुबह उठते ही उस लड़की ने अपने पापा से कहा ।।।
पापा मुझे आज स्कूटी चाहिए आपने वादा किया था । पापा कुछ न बोले चुप ही रहे ।
जब शाम को उसके पापा ऑफिस से घर आये । तो लड़की स्कूटी देखकर ख़ुशी से अपने पापा के सीने से लग गयी । अचानक उसकी नजर पापा की गर्दन पर पडी ।।।
》हिन्दी इमोशनल कहानी गरीबी
और बोली ।
पापा आपकी सोने की चेन कहाँ गयी ।
पापा बोले ।
बेटी कल ही मैने वो सोने की चेन तुम्हारी स्कूटी के लिए बेच दी थी ।
》हिन्दी कहानी फैसला
ये सुनकर लड़की उदास होकर बोली ।
पापा जब पैसे नहीं थे तो स्कूटी मत लेते ।
पापा बोले ।
बेटी अगर स्कूटी नहीं लाता तो मेरा वादा टूट जाता । और फिर तुम्हे मेरे वादे पर कभी यक़ीन नहीं होता ।
मेरी सोने की चेन तो दोबारा आ जायेगी ।
लेकिन फिर तुम मुझ पर कभी यक़ीन नहीं कर पाती ।।
Short story on promise | बाप का बेटी से वादा
Reviewed by Mohd sarfraj
on
March 18, 2017
Rating:

No comments: