गोरा और चमकदार चेहरा तो सभी को पसन्द होता है । अगर चेहरे पर दाग धब्बे हो तो यह हमारे लिए सर्मिन्दगी की बात बन जाती है । चेहरे पर दाग धब्बे पड़ जाये तो चेहरे की ख़ूबसूरती बिगड जाती है । मगर कुछ घरेलु नुस्खो से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ।
》मुह के छाले ठीक करने के tips
》कान के दर्द का घरेलु उपचार
》मुह की बदबू दूर करने के tips
● मुलेठी - :
मुलेठी की जड़ चेहरे से काले दाग ख़त्म करने में बहुत ही कारगर साबित होती है । मुलेठी की जडो का पेस्ट बनाकर उसमे कुछ बुँदे शहद की मिला ले । फिर इस पेस्ट को चेहरे पर १५ मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद साफ़ पानी से चेहरा धो ले । कुछ ही दिनों में काले दाग ख़त्म होना सुरु हो जाएंगे ।
● अंगूर और सेब का पेस्ट -:
सेब का एक टुकड़ा और २-३ अँगूर को पीसकर पेस्ट तैयार कर ले । इस पेस्ट को १० मिनट तक काले दागो पर लगा रहने दे । उसके बाद साफ़ पानी से चेहरा धो ले । रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से जल्द ही फायदा दिखने लगता है ।
● मुल्तानी मिटटी और नींबू - :
मुल्तानी मिटटी में त्वचा का रंग साफ़ करने के गुण होते है । मुल्तानी मिटटी का पेस्ट बनाकर इसमें कुछ बुँदे नींबू के रस की मिला ले । फिर इस पेस्ट को चेहरे के दागो पर सूखने तक लगा रहने दे । सूखने के बाद चेहरे को रगड़ कर पानी से धो ले ।
● Castor आयल - :
कैस्टर आयल काले दाग दूर करने में मददगार साबित होता है । पहले चेहरे को अच्छी तरह धो ले । फिर कैस्टर आयल से ५ मिनट तक चेहरे की मालिष करे । उसके बाद थोडी देर चेहरे को ऐसा ही छोड़ दे । फिर गीले कपडे से चेहरा पोंछने के बाद पानी से धो ले ।
● केसर और दूध - :
थोड़े से दूध में केसर के कुछ दाने डालकर रात भर रखा रहने दे । सुबह केसर के दानो को दूध में अच्छी तरह मसल कर मिला ले । फिर इसे चेहरे के दागो पर लगा लें । सूखने के बाद साफ़ पानी से चेहरा धो ले ।
● पपीता - :
पपीते में engym पाए जाते है । जो चेहरे के दाग कम करते है । पके हुए पपीते का गूदा निकालकर कम से कम १५ मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे । फिर साफ़ पानी से चेहरा धो ले ।
● हल्दी और नींबू - :
एक चम्मच हल्दी के पाउडर में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे के दागो पर लगाये । रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में चेहरे के दाग धब्बे दूर होने लगते है ।
● प्याज का रस - :
चेहरे के काले दाग धब्बे दूर करने के लिए प्याज का रस निकालकर चेहरे के काले दागो पर कुछ मिनट्स तक लगा रहने दे । बाद में साफ़ पानी से चेहरा धो ले ।
》मुह के छाले ठीक करने के tips
》कान के दर्द का घरेलु उपचार
》मुह की बदबू दूर करने के tips
चेहरे के दाग डब्बे हटाने के टिप्स
● मुलेठी - :
मुलेठी की जड़ चेहरे से काले दाग ख़त्म करने में बहुत ही कारगर साबित होती है । मुलेठी की जडो का पेस्ट बनाकर उसमे कुछ बुँदे शहद की मिला ले । फिर इस पेस्ट को चेहरे पर १५ मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद साफ़ पानी से चेहरा धो ले । कुछ ही दिनों में काले दाग ख़त्म होना सुरु हो जाएंगे ।
● अंगूर और सेब का पेस्ट -:
सेब का एक टुकड़ा और २-३ अँगूर को पीसकर पेस्ट तैयार कर ले । इस पेस्ट को १० मिनट तक काले दागो पर लगा रहने दे । उसके बाद साफ़ पानी से चेहरा धो ले । रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से जल्द ही फायदा दिखने लगता है ।
● मुल्तानी मिटटी और नींबू - :
मुल्तानी मिटटी में त्वचा का रंग साफ़ करने के गुण होते है । मुल्तानी मिटटी का पेस्ट बनाकर इसमें कुछ बुँदे नींबू के रस की मिला ले । फिर इस पेस्ट को चेहरे के दागो पर सूखने तक लगा रहने दे । सूखने के बाद चेहरे को रगड़ कर पानी से धो ले ।
● Castor आयल - :
कैस्टर आयल काले दाग दूर करने में मददगार साबित होता है । पहले चेहरे को अच्छी तरह धो ले । फिर कैस्टर आयल से ५ मिनट तक चेहरे की मालिष करे । उसके बाद थोडी देर चेहरे को ऐसा ही छोड़ दे । फिर गीले कपडे से चेहरा पोंछने के बाद पानी से धो ले ।
● केसर और दूध - :
थोड़े से दूध में केसर के कुछ दाने डालकर रात भर रखा रहने दे । सुबह केसर के दानो को दूध में अच्छी तरह मसल कर मिला ले । फिर इसे चेहरे के दागो पर लगा लें । सूखने के बाद साफ़ पानी से चेहरा धो ले ।
● पपीता - :
पपीते में engym पाए जाते है । जो चेहरे के दाग कम करते है । पके हुए पपीते का गूदा निकालकर कम से कम १५ मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे । फिर साफ़ पानी से चेहरा धो ले ।
● हल्दी और नींबू - :
एक चम्मच हल्दी के पाउडर में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे के दागो पर लगाये । रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में चेहरे के दाग धब्बे दूर होने लगते है ।
● प्याज का रस - :
चेहरे के काले दाग धब्बे दूर करने के लिए प्याज का रस निकालकर चेहरे के काले दागो पर कुछ मिनट्स तक लगा रहने दे । बाद में साफ़ पानी से चेहरा धो ले ।
No comments: